What is Fast Food ? In Hindi !

What is Fast Food ? In Hindi! फ़ास्ट फ़ूड क्या है ? हिन्दी में 


नमस्कार दोस्तों ! सबसे पहले, आपको भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. इस वर्ष भारत का सत्तरवां (70th) Independence Day मनाया जा रहा है.आपलोगों का स्वागत है.आज के मेरे इस Post में जिसका Title है What is Fast Food ? In Hindi

आज हम जानेगे कि Fast Food होता क्या है ?
Pizza, Burger, Hotdog's... नाम लेते ही मुँह में पानी आ जाता है । आईये जानते हैं कि Fast Food का सफर कहाँ से शुरू हुआ और यह दुनिया भर में कैसे छा गया

Fast Food या Junk Food ऐसे भोजन को कहा जाता है, जिसे जल्दी से और आसानी से पकाया जा सके ।यह Restaurants में Packed मिलता है ।

◾सबसे प्रसिद्ध Junk Food में Pizza, French fries, Hot Dog's, Burgers, Pan Cake और तली हुई चीजें जैसे Chips, French Fries आदि आते हैं।

◾जंक फ़ूड देश के लगभग हर Hotel और Restaurant में उपलब्ध होतें हैं।ये शरीर के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक तो नहीं, लेकिन कोई फ़ायदा भी नहीँ पहुचाते यानि एक लिमिट तक इसे खा सकते हैं।

fast food
What is Fast Food in Hindi

 

McDonald's

◾Fast Food में जाना माना नाम McDonald's का है ।
◾कैलिफोर्निया में सन् 1940 में दो भाइयों - रिचर्ड और मौरिस मैकडॉनल्ड ने इनकी स्थापना की थी ।
◾मैकडॉनल्ड्स सन् 1976 तक पूरी दुनिया में फेमस हो गया।
◾आज के दौर में इसके 119 देशों में आउटलेट्स हैं ।


I'm Lovin' It

Domino's Pizza


◾डोमिनोज पिज़्जा एक बहुराष्ट्रीय Fast Food कंपनी हैं।
◾डोमिनोज अमेरिका की दुसरी सबसे बड़ी Fast Food सीरीज़ है और पूरी दुनिया के 60 देशों में इसकी करीब 9000 Shops हैं।
◾इस कंपनी की स्थापना 1960 में Tom Manahain द्वारा इप्सिलाण्टि मिशिगन में की गई थी।
◾आज के समय में यह पूरे World में फेमस हो चूका है ।



Oh yes we did


Dunkin Donuts


◾डंकिन डोनट्स एक अमेरिकन कंपनी है । इसके 33 देशों में लगभग 11000 रेस्टोरेंट हैं।
◾यह दुनिया की नंबर वन डोनट कंपनी है ।इसकी स्थापना 1950 में William Rosenberg ने की थी ।
◾आज डोनट के अलावा Coffee, Burger,Pancake, Hotdog और भी Baked Food सर्व करता है।


America Runs on Dunkin

Burger King

Burger King  की स्थापना सन् 1953 में इन्स्टा बर्गर किंग के नाम से की गयी थी
◾शुरुआत में यह कई लोगों के हाथ से गुजरा और आखिर में इसे एक ब्रिटिश कम्पनी ने खरीद लिया।इसने सन् 2000 में इसे दोबारा बेचना शुरू किया
◾उनके मेनू का पहला व्यंजन वोपर (Whopper) था, जो आज भी बर्गर किंग का सबसे ज्यादा बिकने वाला बर्गर है 
Have it your way

Pizza Hut

◾पिज़्ज़ा हट दुनिया की सबसे बड़ी और अमेरिका की नंबर 1 रेस्त्रां कंपनियों में शामिल है ।
◾1958 में डैन और फ्रैंक कार्नी नाम के दो भाइयो ने अपने होमटाउन विशिटा, कंसास में पिज़्ज़ा हट की स्थापना की थी ।
◾पिज़्ज़ा हट एक अमेरिकन रेस्त्रां चेन और फ़्रेंचाइज़ है, जो अलग तरह के पिज़्ज़ा उपलब्ध कराता है ।

Make It Great

KFC

◾KFC (केंटुकी फ्राइड चिकन) की शुरुआत सन् 1952 में हारलैंड सैंडर्स द्वारा कोर्बिन, केंटुकी के एक गैस स्टेशन के सामने की गयी थी।
◾इस चीकन को लोहे के स्किलेट (Skillet) में फ्राई किया जाता था, पर बाद में इसे और स्वादिष्ट बनाने के लिए प्रेशर कूकर का उपयोग किया जाने लगा।
◾आज KFC क़रीब 118 देशो में अपनी जगह बना चुका है। 

Finger Lickin' Good

Please Share

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल ravijitendra19@gmail.com पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)

इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "Tech World" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे
 Facebook याTwitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !


ये भी पढे : 

  1. "Tech World" का शुभारम्भ ! 
  2. QR Code क्‍या होता है ?
  3. Friends Day के बारे में जानने के लिए यहाँ Click करें !
  4. Best Apps Download करने के लिए Click करें
                                           प्रस्तुति : Prashant Kumar Sahni :)                                        Taknikworld.blogspot.com

1 टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ !