QR Code क्‍या होता है ? in Hindi

QR Code क्‍या होता है ?

नमस्कार दोस्तों !
आप लोगों ने बहुत बार Internet, T.V. या बहुत बार कई सामानों पर QR Code देखा होगा ! लेकिन क्या आप जानते है की ये QR Code होता क्या है ? 

qr code
QR Code क्‍या होता है ?

"QR Code क्या होता है " 

QR Code एक code है जो की मशीन के द्वारा पढ़ा जाता है। ये Code Black और White squares का बना होता है। QR Code को हम 2D Bar Code भी लिखते है। अगर आप ने कभी नहीं देखा तो ये कुछ इस तरह दिखता है !

QR Code mobile camera की सहायता से बंद होता है। इस कोड को बंद करने के बाद आपके मोबाइल में code के अंदर store किया हुआ डेटा खुल जायेगा। अगर आपने आधार कार्ड देखा होगा तो उसमे भी एक QR Code होता है। आधार कार्ड के QR Code को अगर आप अपने मोबाइल से स्कैन करेंगे तो मोबाइल में जिसका आधार कार्ड है उसकी पूरी जानकारी आ जाएगी। 
QR Code के द्वारा Website भी खुल सकती है, Apps भी Download हो सकती है। 

"QR Code क्या होता है " 

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल ravijitendra19@gmail.com पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)

इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग "Tech World" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !


ये भी पढे : 

  1. "Tech World" का शुभारम्भ ! 

0 टिप्पणियाँ