Glossary of Computer In Hindi (कम्प्यूटर शब्दावली)

Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली)
Glossary of Computer In Hindi
Glossary of Computer In Hindi


Access Point : एक नेटवर्किंग कनेक्शन उपकरण जिसे Base Station भी कहा जाता है। यह एक वायरलेस हार्डवेयर कनेक्शन उपकरण है, जो तार लगे हुए नेटवर्क से जुड़कर वायरलेस ऑपरेशान का निर्माण करता है। इसका एक्सेस बिंदु Local Area Network (LAN) होता है।

Aero : ऐरो विंडोज 7 के नए ग्राफिकल इंटरफ़ेस का नाम है, जो उपयोगकर्ता के डेस्कटॉप को एक नया रूप प्रदान करता है। वास्तव में ऐरो (Aero) Authentic, Energetic, Reflective, Open का लघु रूप है।

Application : कोई भी प्रोग्राम जिसे कोई विशेष कार्य करने के लिए बनाया गया है, Application कहलाता है। Microsoft Word, Microsoft Excel, Adobe Photoshop, Internet Explorer आदि कुछ लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं।

Backup : किसी फाइल को किसी अन्य स्रोत अथवा माध्यम में कॉपी करने की प्रक्रिया को बैकअप लेना कहते हैं। ऐसा करने से असली फाइल सुरक्षित रहता है।

यह पोस्ट समय समय पर अपडेट होती रहेगी, इसलिए इसे Bookmark करलें ताकि फिर से ढूँढने में दिक्कत न हो 


Bandwidth : डाटा को किसी कनेक्शन के जरिये भेजने का मापन बैंडविड्थ कहलाता है। सामान्यतः इसे Bits per second में मापा जाता है।

Binary : एक मूलभूत संख्यांकन प्रणाली, जिसमे केवल 0 और 1 होते हैं।

Bit : बिट (Bit) Binary Digit का लघुरुप है। यह एक अंक संख्या है, जो 0 या 1 हो सकती हैं। बिट कंप्यूटरीकृत डाटा की सब्सर छोटी इकाई है।

Bitmap : डिजिटल चित्रों के लिए प्रयोग में आने वाला फाइल फॉर्मेट। कुछ प्रमुख फाइल फॉर्मेट हैं- BMP, GIF, JPEG, PCX, PNG, TGA, TIFF आदि.

Bluetooth : रेडियो तकनीक जिसकी मदद से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को तार के बिना जोड़ा जा सकता है. इस तकनीक के द्वारा उपकरणों को तार द्वारा जोड़े बिना भी दस मीटर की सीमा के अंतर्गत डाटा का आदान-प्रदान किया जा सकता है।

Browser : वेब पर पेज देखने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले सॉफ्टवेर प्रोग्राम ब्राउज़र कहलाते हैं। Microsoft Internet Explorer, Mozilla Firefox, Google Chrome, Netscape Navigator, Opera Browser, UC Browser आदि ब्राउज़र के कुछ उदाहरण हैं।

Buffer : (प्रायः रैम में) डाटा के अस्थायी स्टोरेज के लिए स्थान जो विभिन्न क्रियाकलाप, जैसे प्रिंटिंग, डिस्क एक्सेस आदि, की गति बढ़ाने में मदद करता है। जिस स्थान से बफर ने डाटा प्राप्त किया, उसकी अपेक्षा बफर में डाटा प्राप्त करना अधिक सरल और तेज है।
 
Byte : बाइट डाटा ट्रांसफर या डाटा स्टोरेज का माप है। एक बाइट में 8 बिट होते हैं।

Cable Modem : केबल मॉडेम एक प्रकार का इन्टरनेट कनेक्शन है, जिसे केबल द्वारा प्रसारित किया जाता है। इस तकनीक से आपको केबल कनेक्शन द्वारा तेज़ इन्टरनेट की सुविधा प्राप्त होती है.

Cache : कैश एक गतिशील मेमोरी है, जो Random Access Memory (RAM) के सामान है. रैम और कैश में यह अंतर है कि कैश मेमोरी सर्वर में स्टोर होती है, जबकि रैम को कंप्यूटर सिस्टम में स्टोर किया जाता है. हालांकि दोनों का उद्देश्य एक ही है. कैश मेमोरी का उपयोग हाल ही में देखें गये वेबपेजों को याद रखने में किया जाता है।

CD-ROM : यह एक सस्ता, टिकाऊ, गोलाकार स्टोरेज है, जिसे भारी मात्रा में डाटा स्टोर करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

CGA : सीजीए (CGA) Color Graphics Adapter का लघुरुप है। IBM द्वारा प्रचलित यह उनका पहला माइक्रोकंप्यूटर कलर स्टैंडर्ड है. इस ग्राफ़िक में अधिकतम चार रंग 320×200 के रेज़ल्यूशन में अथवा दो रंग 640×200 के रेज़ल्यूशन में संभव है.

Please Share

इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो Comment Box में पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल ravijitendra19@gmail.com पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी :)

हमारे ब्लॉग "Tech World" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook याTwitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Other People are reading
                    प्रस्तुति : Prashant Kumar Sahni :) 21 September 2016                           Taknikworld.blogspot.com

0 टिप्पणियाँ