एंड्राइड फ़ोन में कनेक्ट करें वाई-फाई (हिंदी में)

नमस्कार दोस्तों । आज मैं आपलोगो को बताऊंगा की आप अपने एंड्राइड टैबलेट या स्मार्ट फ़ोन में वाई-फाई को कैसे कनेक्ट कर सकते हैं। आजकल स्मार्ट डिवाइसेज और वाई-फाई (वायरलेस कनेक्शन ) का जमाना है। इन दोनों ने मिलकर सॉफ्टवेर और हार्डवेयर को एक नया रूप दे दिया है। अब हर स्मार्ट फ़ोन या स्मार्ट डिवाइस वाई-फाई से कनेक्ट रहता है। हर यूजर चाहता है की उसके टैबलेट या स्मार्टफोन पर भी यह सुविधा कनेक्ट हो। यदि आप भी अपने एंड्राइड डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करना चाहतें हैं तो निम्न विधि का पालन करें । 
android-phone-me-wifi-conect-kre
  • अपने टैबलेट या स्मार्ट फ़ोन की स्क्रीन पर 'एप्स' मेन्यू को क्लिक करके सेटिंग्स को टच करें ।
  • इसके बाद Wireless and Networks को चुनने के बाद Wi-Fi Setting को चुने ।
  • अब Wi-Fi को Turn On करने के लिए WiFi Box पर टैप करें ।
  • इसके बाद आपका एंड्राइड टैबलेट या स्मार्ट फ़ोन मौजूदा वाई-फाई को स्कैन करेगा और वाई-फाई नेटवर्क्स के अंतर्गत पर्दर्शित करेगा ।
  • अब आप उपलब्ध वाई-फाई नेटवर्क पर टैप करें ।
  • यदि अनसिक्योर हो तो कनेक्ट को टच करें या फिर Incrypted Connection के लिए Password और Passcode डालकर Connect पर टैप करें।
  • ऐसा करते ही वाई-फाई आपके टैबलेट या स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट हो जायेगा ।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. 
आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !
Other People are reading
                                प्रस्तुति : Prashant Kumar Sahni :)                           
©Taknikworld.blogspot.com

0 टिप्पणियाँ